जसवंतनगर (इटावा)।एक महीने तक इबादत के साथ रमजान के रोजे रखने के बाद शनिवार को जब इस्लाम अनुयायियों का “ईद-उल-फितर” यानी ईद का त्योहार आया ,तो हर तरफ हर्षोल्लास था।
नगर की ईदगाह पर सबेरे से ही नमाज अदा करने वालों की भीड़ उमडनी शुरू हो गई थी।
प्रातः ठीक 8 बजे नमाज शुरू हुई ,तो नमाजियों ने इस्लाम अनुसार नमाज की रस्में अदा की, फिर अल्लाह-ताला से सबकी बरकत व मुल्क मे अमन चैन के लिए दुआ मांगी। परंपरागत रूप से ईदगाह के इमाम हाफिज शमीउद्दीन ने नमाज अदा कराई।
ईद का त्योहार भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आता है ,इसलिए बाद ए नमाज लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल और हाथ मिलाते बधाई दी।
बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। हिंदू और अन्य वर्गों से मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को भाई-चारे का संदेश दिया।
ईदगाह पर आयोजित विशेष नमाज में नगर व देहात क्षेत्र के तमाम बच्चों, युवाओं सहित बुजुर्ग नमाजियों की भारी भीड़ थी नमाज के बाद दिन भर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।
गौर तलब तो यह है कि हर नमाजी लकदक ब साफ तथा नए कपड़ो में सज संवर कर और सर पर रंगबिरंगी टोपियां पहनकर ईदगाह में पहुंचा था। निकाय चुनाव का दौर चलने से कई अध्यक्ष और सभासद पद प्रत्याशी भी ईदगाह पहुंचे। इनमें समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल भी शामिल थे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तहसीलदार प्रभात राय के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सौलंकी बराबर ईदगाह पर मौजूद रहकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे थे।
भारी पुलिस बल सुरक्षा इंतजाम में तैनात था। ईद के मौके पर इटावा ईदगाह के इमाम मौलाना हाजी कमालुद्दीन साहेब, हाजी बिलाल भाई, हाजी मोहम्मद अहसान, राशिद सिद्दीकी, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अमजद, हाजी सलीम भाई, राहुल गुप्ता, पूर्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विनोद यादव, गोपाल गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह यादव ,मोहम्मद अरशद, मोहम्मद फारुख, आदि ने सभी को बधाई दी है।
*वेदव्रत गुप्ता
____
फोटो जसवंत नगर की ईदगाह पर नमाज अदा करते इस्लाम अन्याय तथा दो नन्हे नमाजी एक दूसरे को बधाई देते