अजीतमल/ औरैया – योगेंद्र गुप्ता। शनिवार क्षेत्र के ग्राम दरवट पुर में स्थित श्री कुटिया वाले हनुमान जी मंदिर प्रांगण में कलस यात्रा के साथ श्री सीताराम महायज्ञ एवं श्री सनातन धर्म महासमागम के आयोजन का शुभारंभ हुआ।
ग्राम दरवट पुर में आयोजित श्री सीताराम महायज्ञ यह धर्म महासमागम की कलस यात्रा का शुभारंभ क्षेत्र के लक्ष्मणपुर,हबीलिया, सांफर,सबलपुर आदि एक दर्जन से अधिक गांव से महिलाए यह पुरुष जल भरे हुए कलश लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहा से यज्ञ आचार्य डॉ अंशुल दुबे व जितेंद्र जी द्वारा मंत्रोचारण के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया कलस यात्रा में हजारों की संख्या में स्त्री एवम पुरुष पीत वस्त्र धारण कर शामिल हुए महिलाए सिर पर कलस लेकर चल रही थी। कलश यात्रा ग्राम एवम क्षेत्र के पवित्र स्थानों पर होते हुए ग्राम देव,वरुण देव आदि का आवाहन करते हुए गुजरी। कलस यात्रा में बैंड बाजे की भक्तिमई धुनो पर यूवाओ की टोली थिरकती हुए चल रही थी, यात्रा में चल रहे रथों पर भगवान की सजीव झांकियो से सजे हुए बालक यह बलकाए चल रही थी। वही वाहर से आए साधु संत कई प्रकार के प्रदर्शन करते हुए चल रहे था।।
श्री सीताराम महायज्ञ एवं सनातन धर्म महासमागम में के आयोजक स्वामी अच्युतानंद सरस्वती ज्योर्तिमठ हिमालय ने बताया की कलश यात्रा के बाद कार्यक्रम शुभारंभ हो जायेगा जिसमे व्यास जी संत शिरोमणि सियाराम दास जी महाराज नैयायिक महंत श्री रघुनाथ मंदिर माउंट आबू के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रसपान कराया जाएगा एवम यज्ञ आचार्य डॉ अंशुल दुबे एवम जितेंद्र जी द्वारा यज्ञ की आहुतियां दिलाई जाएगी। उन्होंने अपील की है की कार्यक्रम में पधार कर धर्म से जुड़े तथा सत्संग का लाभ उठाए। कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल रहे।