Sunday , November 24 2024

गर्मियों में अपने बालों का रखे ख़ास ध्यान अथवा हो जाएंगे डैमेज

गर्मियों का सीजन मौज-मस्ती और एक्साइटमेंट वाला होता है.जिससे आपके बालों के डैमेज होने का खतरा रहता है. तेज धूप के संपर्क में आने बाल डल नजर आ सकते हैं. इस सीजन में स्किन के साथ-साथ बालों का बालों का भी ध्यान रखना जरूरी है. यहां हम आपको बताएंगे गर्मी बालों को कैसे प्रभावित कर सकती है. इसके साथ ही हम आपको बालों को खूबसूरत बनाए रखने के टिप्स भी देंगे.

गर्मियों का गर्म और उमस भरा मौसम आपके बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. गर्मी आपके बालों से उनके नैचुरल ऑयल छिन सकता है, जिससे हमारे बाल ड्राई हो सकते हैं. अगर हम आप धूप में ज्यादा समय बिताते हैं, तो सूरज कीयूवी किरणों के चलते बाल हल्के और डैमेज हो सकते हैं. उमस भरे मौसम के चलते आपके बाल फ्रिजी हो सकते हैं.

लीव-इन कंडीशनर आपके बालों को ज्यादा नमी और सुरक्षा मिल सकती है. धूप में निकलने से पहले या पूल में तैरने से पहले लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

गर्मियों के महीनों में फ्लैट आयरन और कर्लिंग वैंड जैसे हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें.इसके बजाय आप हीट-फ्री स्टाइलिंग विकल्पों को आजमा सकते हैं.