Sunday , November 24 2024

बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

बिधूना,औरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी शाक्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक कर अपने अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी आगाह किया कि यदि किसी भी स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा अपने कार्य में शिथिलता बरती गई या भ्रष्टाचार किया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने बुधवार को रुरुकंला निवासी अधेड़ बृज किशोर 50 वर्ष की अस्पताल में गैस सिलेंडर में गैस न होने की बजह से मृत्यु की बात को निराधार बताया। कहा कि दिवंगत अधेड़ के स्वजनों द्वारा उसे मृत अवस्था में सीएससी पर लाया गया था जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर आदि व्यवस्थाओं के संबंध में लगाए गए आरोप निराधार बताए।कहा अभी भी एक दर्जन से अधिक गैस से भरे हुए सिलेंडर अस्पताल में मौजूद हैं। इस अवसर पर उन्होंने अतिशीघ्र सभी प्रकार की जांचें सुनिश्चित कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने को कहा। साथ ही चिकित्सकों की कमी के संबंध में शासन स्तर पर पत्राचार किए जाने की बात कही। बताया जाता है कि सीएचसी में अव्यवस्थाओं के कथित आरोपों की जांच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ से कराये जाने की बात कही है।