Sunday , November 24 2024

उच्च प्राथमिक विद्यालय सींगापट्टी में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

सौख,, मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा एवं हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर *उच्च प्राथमिक विद्यालय सींगापट्टी* में न्याय पंचायत स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता *खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह* द्वारा की गई उनके अलावा जिले से एसआरजी शिव कुमार सिंह एवं ए आर पी अविनाश शुक्ला ने भी बैठक में भाग लिया। संगोष्ठी में 11 सितंबर 2021 को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत न्याय पंचायत मल्हू के प्रत्येक विद्यालय में निबंध पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक *निबंध लेखन तथा कक्षा 3 से 5 तक *पोस्टर एवं स्लोगन*।
सभी का विषय *स्वच्छता एवं स्वच्छता का महत्व* था ।
प्रत्येक विद्यालय से एक एक छात्र को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया 5 छात्र न्याय पंचायत स्तर पर चुने गए उन्हें अलग से पुरस्कार भी दिया गया यह संगोष्ठी न्याय पंचायत मल्हू के शिक्षक संकुल समूह द्वारा आयोजित की गई थी ।जिसमें न्याय पंचायत मल्हू के सभी विद्यालयों से प्रतिनिधि अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग करने आए थे। बैठक में सभी ने स्वच्छता के ऊपर अपने अपने विचार रखे। *हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम* में हिंदी की दिशा और दशा के ऊपर गायत्री प्रजापति ने एक सुंदर कविता का प्रस्तुतीकरण किया। *बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह द्वारा स्वच्छता का महत्व एवं संदेश सभी बच्चों अध्यापकों एवं अभिभावकों के सम्मुख रखा।उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा का महत्व सभी को बताया।उन्होंने विशेषकर छात्रों और अभिभावकों से स्वच्छता की अपील की।उन्होंने जिले में फैल रही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए*।गीता सिंह प्राथमिक विद्यालय नैनुकलां की प्रधानाध्यापिका को विशेष शिक्षक सम्मान का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से विकास यादव ,नरेंद्र तिवारी ,गिरधर सिंह शिक्षक संकुल एवं अन्य अध्यापक श्रीमती सुमन गौतम ,पुष्प लता राजकुमार चौधरी मुकेश कुंतल कुमार जी सोगरवाल ,सुमित मल्होत्रा,बबिता कुंतल ,बलवीर सिंह,कौशल चंद, सुरेश चंद कुमकुम कटारा, रेणु आदि ने प्रतिभाग किया