फोटो:- बीआरसी में सम्मानित किए गए छात्र छात्राएं तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को सम्मानित करते सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा
______
जसवंतनगर (इटावा)। बीआरसी जसवंतनगर के सभागार में प्रधानाध्यापक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर अल्केश कुमार सकलेचा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीईओ ने टाइम और मोशन, प्रिंट रिच वातावरण तथा विद्यालय परिवेश को बेहतर बनाने पर बल दिया।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा एन एम एम एस की मेरिट में जसवंत नगर ब्लॉक का नाम रोशन करने वाले 11 छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाया। आराध्या, शिखा, प्रशांत यूपीएस कंपोजिट नगलाछते, ईशु उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर, अंजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाबा, निशू उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनपुर, रितिका निगम उच्च विद्यालय बलैयापुर ,शोभना झा यूपीएस कम्पोजिट सिरसा अंकित कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय बाउथ,प्रतीक पांडे यूपीएस नगला सलहदी, रिचा यूपीएस जाखन ने मेरिट में अपना स्थान बनाया। जसवन्त नगर ब्लॉक के 11 बच्चे एन एम एम एस परीक्षा की मेरिट में आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार इन बच्चों को कक्षा नौ से कक्षा 12 तक प्रतिमाह ₹1000 प्रदान करेंगी। इस प्रकार कुल ₹48000 इन बालकों को प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर एआरपी जितेंद्र यादव ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे सकारात्मक ऊर्जा के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत रहें।
खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने सर्वश्रेष्ठ मासिक शिक्षक आयशा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जारी खेड़ा तथा सुशील कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर समस्त एआर पी तथा जसवंतनगर ब्लॉक के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। समस्त बीआरसी स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
___
*वेदव्रत गुप्ता