Thursday , September 19 2024

आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 492 का स्कोर बनाया

ल्लेबाजी के अनुकूल विकेट का फायदा उठाते हुए आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 492 का स्कोर बनाया जोकि उसका पांच दिवसीय प्रारूप में श्रेष्ठ स्कोर है। श्रेष्ठ प्रदर्शन उन्होंने 1998 में डबलिन में पाकिस्तान के खिलाफ 339 रन बनाकर किया था।
जवाब में दूसरे दिन मेजबान टीम बिना क्षति के 81 रन बना लिए हैं।निशान 41 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंकाई गेंदबाजी की धार आयरलैंड के खिलाफ काफी कुंद नजर आई। पाल स्टर्लिंग (103) और कर्टिस कैंपर (111) ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।
पहले आयरलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर और केविन ओ ब्रायन शतक लगा चुके हैं। इस मैच में टकर ने 80 रन का योगदान दिया। स्टर्लिंग ने दूसरे दिन 74 रन से आगे खेलना शुरू किया था।