Friday , September 20 2024

एनईपी 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024 से छठीं कक्षा में वोकेशनल कोर्स की होगी पढ़ाई

गामी शैक्षणिक सत्र 2024 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत छठीं कक्षा से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होगी। केंद्रीय स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने बताया कि अगले साल से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में छठीं कक्षा में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

केंद्रीय स्कूली शिक्षा सचिव ने कहा कि देशभर में 14 लाख 80 हजार स्कूल हैं। सात लाख स्कूल छठीं से 12वीं कक्षा के है। दो हजार स्कूल केंद्र सरकार के अधीनस्थ है। इतनी बड़ी संख्या में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी।

स्कूली शिक्षा सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार स्कूली शिक्षा में कौशल विकास का पाठ्यक्रम और कोर्स तैयार करके देगी। राज्य इसमें अपनी मांग के आधार पर बदलाव कर सकते हैं। राज्यों को आजादी मिलेगी कि वे नया कोर्स जोड़ सकेंगे।

राज्यों को यह अधिकार होगा कि वह राष्ट्रीय पाठ्यक्रम को अपना लें या अपना पाठ्यक्रम तैयार करें या फिर राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के तहत नया विषय भी जोड़ सकते हैं।