कल यानी 28 अप्रैल को बिहार में सियासत का पारा चढ़ा रहेगा। क्योंकि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना पहुंच रहे हैं। लालू यादव की सिंगापुर में चिकित्सकीय परामर्श के लिए होने वाली यात्रा टल गई है।
लालू यादव के साथ उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आएंगे। सिंगापुर में किडनी की सफल सर्जरी कराने के बाद पहली बार लालू यादव पटना लौट रहे हैं। इससे पहले आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। ये मुलाकात दिल्ली स्थित मीसा भारती के घर पर हुई थी।
आपको बता दें लालू यादव के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही उन्होंने पटना लौटने का फैसला लिया है। हालांकि जिस वक्त लालू यादव पटना लौट रहे हैं। उस वक्त बिहार की सियासत का पारा उबाल मार रहा है। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आनंद मोहन की आड़ में जिन 27 लोगों को रिहा कराया गया है। वो बिहार में गुंडाराज के पुरोधा हैं।