Saturday , November 23 2024

मां नारायणी कॉलेज के 11 टॉपर्स का कालेज में किया गया अभिनंदन __

फोटो:- मां नारायणी इंटर कॉलेज के हाई स्कूल और इंटर के टॉपर्स अभिनंदन समारोह के बाद , तथा डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स को बधाई देते सनी यादव
_______
जसवंतनगर (इटावा)।शैक्षिक उपलब्धियां हासिल करने में जसवंत नगर इलाका हर वर्ष नए-नए मुकाम हासिल कर रहा है। इस वर्ष यूपी बोर्ड के घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में यहां के बच्चों ने खूब नाम कमाया है।

जसवंतनगर में कचौरा रोड पर स्थित मां नारायणी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा परीक्षा परिणामों में, इस वर्ष, जो उपलब्धिया  प्राप्त की गई है, वह भी काबिले तारीफ है। स्कूल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 80और 90 परसेंट से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले और जिले की टॉप 10 लिस्ट में स्थान पाने वाले बच्चों का कॉलेज के प्रबंधन ने शुक्रवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया।इसमें इन बच्चों को फूल मालाओं से लादते हुए, उनके लिए कई घोषणाएं भी की गईं। ऐसे बच्चों को स्कूल प्रबंधन अनेक सुविधाएं देगा।
   प्रबंधन के अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा के सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट तथा कॉलेज के प्रबंध निदेशक मोहित “सनी” यादव मेधावी विद्यार्थियों के इस अभिनंदन समारोह में स्वयं शामिल रहे और उन्होंने खुद सभी मेधावीयों का स्वागत किया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
    इस स्कूल का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट 100% रहा है तथा 80% से ज्यादा बच्चे या तो फर्स्ट क्लास अथवा ऑनर्स  से उत्तीर्ण हुए हैं।ज्ञातव्य है कि 3 वर्ष पूर्व इस स्कूल की एक छात्रा ने प्रदेश मेरिट में टॉप स्थान पाकर इटावा जिले की धाक पूरे प्रदेश में फैलाई थी।
  इस बार घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में कॉलेज के छात्र रोहित राठौर ने 500 अंकों में 475  पाकर 95% तथा दिव्य दृष्टि  ने 500 में 474 अंक यानि 94.80 पाकर जिले की टॉप 10 मैं जगह बनाई। इसके अलावा दीप्ति ने 91. 40% राहुल और देवांक ने 85.60% तथा जोली ने 85.40%  अंक पाकर कॉलेज का नाम ऊंचा किया है।
     हाई स्कूल  की छात्रा कु दीपिका ने 90.6% कु संभावना ने 90% शिवम ने 89.50%, कु मधु ने 81.50% तथा प्रियांशु पाल ने 80% अंक प्राप्त कर के कॉलेज का गौरव बढ़ाया है।
  मां नारायणी कॉलेज के इन सभी 11 मेधावी बच्चों के  सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य अभिलाख सिंह के अलावा सूर्य प्रकाश, राजेंद्र नाथ सुबोध कुमार ,अरविंद कुमार, मिस्टर नागर, राम जी और ललित प्रसाद  आदि शिक्षक और स्टाफ भी मौजूद रहा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता