जसवंतनगर(इटावा) ।दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई के घर में आग लगा दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।
     यह घटना शनिवार सुबह 8 बजे जसोहन  गांव में घटित हुई।  गांव  गोकुल प्रसाद  के दो  बेटों रामबरन तथा अतुल कुमार के बीच बंटवारे को लेकर आपसी विवाद  चल रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे पुत्र अतुल कुमार ने रामबरन के घर में आग लगा दी।
   इसकी सूचना फायर ब्रिगेड तथा पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।  उप निरीक्षक करण तोमर भी मौके पर पहुंच गए। वह अतुल कुमार को थाने ले आई ।बाद में ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्षों ने आपसी राजनामा कर लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
*वेदव्रत गुप्ता
____

By Editor