Saturday , October 26 2024

चकरोड की मिट्टी ईंटों की पथाई के लिए बेच दी, एसडीएम से शिकायत

 

___
जसवंतनगर(इटावा)। जलपोखरा गांव में दबंगों द्वारा चकरोड को काटकर उसकी मिट्टी  बेच देने के मामले में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार से शिकायत की है।
    उक्त गांव निवासी अनिल कुमार ,विनोद कुमार ,शिशुपाल ,अशोक कुमार ,सुनील कुमार, सर्वेश कुमार ,रामबेटी, उमेश चंद्र ,लाल कुमार, आदि ने शिकायत की कि उनकी जमीन मौजा फुलरई में स्थिति है।        उनके खेतो से सटा हुआ एक सरकारी चकरोड है। उसी चकरोड को विपक्षीगणों द्वारा मिलकर उसकी मिट्टी ,ईंट भट्टे के लिए ईट  पथाई हेतु बिक्री कर दी है।  वर्तमान में वह मिट्टी की खुदाई की जा रही है।
   इस सम्बंध में  शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उप जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर को निर्देश दिया है कि चकरोड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें।
*वेदव्रत गुप्ता
_____