फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने सस्पेंड कर दिया है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है।
अर्जेंटीना को फीफा विश्वकप जिताने वाले लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से खेलते हैं। इस क्लब में नेमार और एम्बापे जैसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। क्लब अपना आखिरी मैच लोरिएंट के खिलाफ हार गई थी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों की दो दिन की छुट्टी कैंसिल कर दी गई थी
दो सप्ताह के निलंबन का मतलब है कि मेसी ट्रॉयज के खिलाफ अपनी टीम के मैच और अजाशियो के साथ घरेलू मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। पीएसजी के साथ उनका अनुबंध इस सीजन के अंत में समाप्त हो रहा है, उनकी साउदी अरब के क्लब अल हलाल के साथ चर्चाएं चल रही है और इसी को लेकर वे साउदी अरब भी गए थे।