फोटो:- छात्रा निशु को सम्मानित किया जाता हुआ
___
जसवंतनगर(इटावा)।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में रुकूनपुर की छात्रा निशू के चयन पर गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट, रुकनपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे ग्राम प्रधान रुकुनपुर शीलेंद्र यादव एवं एआरपी महोदय ने सम्मानित किया। एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्रा नीशू के पिता जी श्री मुकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया की गई
कार्यक्रममें ग्राम प्रधान रुकनपुर श्री शीलेंद्र यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार, एआरपी जितेंद्र यादव , शिखा सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापिका, समस्त शिक्षक गण, एवं विद्यालय प्रबंध इसके अलावा विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई,
सभी समिति के सदस्य शामिल हुए।
प्रधानाध्यापिका ने इस महीने के एजेंडे पर चर्चा करते सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। ग्राम प्रधान ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वह महीने में एक बार अवश्य विद्यालय में आकर बच्चे की प्रगति पर अध्यापकों से चर्चा करें।
रिसोर्स पर्सन जितेंद्र यादव ने विद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन के लिए सभी अध्यापकों को मनोयोग से प्रयत्न करने एवं कक्षा 1,2,3 के बच्चों को निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों को बालिकाओं की शिक्षा के प्रति जागृत किया। समाज में उन्नति के शिखर पर अग्रसर नारियों का उदाहरण देकर ग्राम वासियों का मनोबल बढ़ाया ताकि गांव की बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर बेटों के साथ भारत को नई दिशा दे सके एवं अपने भविष्य को उज्जवल करें।
*वेदव्रत गुप्ता
___