Saturday , November 23 2024

चौधरी सुघर सिंह पैरामेडिकल कॉलेज में मनाया गया मिडवाइव्स डे

जसवंतनगर(इटावा) चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में आज इंटरनेशनल डे ऑफ़ द मिडवाइव्स के अवसर पर रंगोली, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन  हुआ।

कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा  के अनुुसार कि प्रत्येक वर्ष 5 मई को यह दिवस मनाया जाता है और यह दिन मिडवाइव्स के काम को समर्पित है और माताओं एवं उनके नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली आवश्यक देखभाल के लिए मिडवाइव्स की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।            इसलिए कॉलेज में इस दिन के लिए रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बी0एस-सी नर्सिंग, ए एन एम और जी एन एम के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लेकर अनेक आकर्षक रंगोली और पोस्टर बनाए तथा निबंध में अपनी जानकारी और अनुभव का परिचय दिया। इस अवसर पर रीमा शर्मा ने कहा कि नर्स और मिडवाइव्स अर्थात दाइयां स्‍वास्‍थ्‍य सेवा मुहैया करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।ये वो लोग हैं जो अपनी जिंदगी एक मां और बच्चे की देखभाल करने में बिता देते हैं।ये लोगों को स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां देती हैं और बुजुर्ग लोगों की भी देखभाल करती हैं और उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखती हैं। दाइयां अक्सर, अपने समुदायों में देखभाल का पहला और एकमात्र जरिया होती हैं।

।प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सम्मानित किया और नर्सिंग स्टाफ को इस कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि आजकल घर पर शिशु को जन्म देना भले ही ज्यादा कॉमन नहीं है लेकिन फिर भी बहुत सी जगहों पर ऐसा होता है और इसमें दाई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वह इस बात का ध्यान रखती हैं शिशु का जन्म सही तरह से हो जाए। इन महिलाओं और उनके काम के सम्मान में यह अंरतराष्ट्रीय मिडवाइव्स दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।

  1. *वेदव्रत गुप्ता