Sunday , November 24 2024

महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट के डब्ल्यू6 वेरिएंट की कीमत में हुई बढ़ोतरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खामोशी से XUV300 के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के दाम 43,000 रुपये तक बढ़ाए हैं जो वेरिएंट पर निर्भर करता है।

कंपनी ने महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट को तीन ट्रिम्स – डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 ऑप्शनल में उपलब्ध कराया है। बता दें कि 1 अप्रैल से लागू हो चुके बीएस6 और आरडीई ईंधन नियमों के हिसाब से महिंद्रा ने हाल में इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट किया है और उसके बाद से ये पहला बड़ा इजाफा दर्ज हुआ है।

किस वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी

महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट के डब्ल्यू6 वेरिएंट की कीमत में जहां 36,400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डब्ल्यू8 वेरिएंट 37,300 रुपये महंगा हो गया है। एसयूवी के डब्ल्यू8 ऑप्शनल वेरिएंट के दाम में 34,000 रुपये इजाफा हुआ है। अब नई महिंद्रा टर्बोस्पोर्ट रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.71 लाख हो गई है जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.30 लाख तक जाती है।

कितने तगड़े हैं इंजन और फीचर्स

XUV300 टर्बोस्पोर्ट देश में बिकने वाली सबसे दमदार सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में एक है। इसके साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 128 बीएचपी ताकत और 230 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।