Poco F5 5G की कीमत भारत में 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये रखी गई है.
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहक इन वेरिएंट्स को क्रमश: 26,999 रुपये और 30,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस नए फोन की बिक्री 16 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. फोन को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फोन के साथ ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी मिलेगी.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco F5 5G एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR5X रैम के साथ Qualcomm का नया Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है.