Monday , November 25 2024

पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यहाँ देखिए पॉप करने की विधि

चेहरे पर पिंपल होना किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है। वो भी उस समय जब आपका कोई बड़ा दिन हो, या फिर आप किसी फंक्शन में जा रहे हो। ऐसे में आप अपने पिंपल को पॉप अप करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

पिंपल की समस्या से जल्दी छुटकारा पाने के लिए आप इसे फोड़ने लगते है। लेकिन आपको इसका सही तरीका पता नहीं होता है। जिस कारण स्किन पर दाग धब्बे और अन्य तरह की समस्याएं हो सकती है।

पिंपल को पॉप करने की विधि

क्या चाहिए सामग्री –

* रबिंग अल्कोहल

* सिलाई सुई

* कॉटन पैड

* एंटी-बैक्टीरियल जेल

कैसे पॉप अप करे पिंपल

1. सबसे पहले अपने हाथ और चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लें। ताकि आपके हाथ और चेहरे पर धूल मिट्टी जैसी गंदगी ना हो, जिसके कारण बैक्टीरिया फैलने का खतरा ज्यादा हो।

2. अब रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करके सिलाई सुई को क्लीन करें और फिर सिलाई पिन को अपने व्हाइटहेड या फुंसी के सबसे चौड़े हिस्से में बहुत अत्यंत सावधानी से लगाएं।

3. कॉटन पैड का इस्तेमाल करके अपने पिंपल को निकालें। मवाद को फुंसी से बाहर आने के लिए धक्का न दें। बल्कि स्किन को तब तक पकड़ कर रखें जब तक वह अपने आप सूख न जाए।