Tuesday , September 17 2024

पुलिस बनाएगी गांव शहर में प्रहारी, जो रखेंगे पुलिस की कार्यशैली पर नजर

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव। अपराध व अपराधियों के अलावा पुलिस की कार्यशैली पर अब सीधे एसपी नजर रखेंगे। इसके लिए उन्होंने एलआईयू से थानावार गांव, कस्बों व मोहल्लों में रहने वाले 10 संभ्रांत लोगों की सूची तैयार कराई है। कोई घटना होने या पुलिस पर आरोप लगने पर एसपी खुद इन लोगों से हकीकत जानेंगे।
एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि छोटे-छोटे विवाद बढ़कर बड़ी घटना का रूप ले लेते हैं। गुनाह करने वाला परोक्ष रूप से पुलिस की मदद लेने की कोशिश करता है। इससे पुलिस पर भी आए दिन आरोप लगते हैं। इन परिस्थितियों में पीड़ित को इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। पुलिस पर लगने वाले आरोपों का पता लगाने के लिए एलआईयू की मदद से थानावार 10-10 संभ्रात लोगों की सूची बनाई गई है। किसी भी प्रकरण में पुलिस आरोप से घिरी तो पुलिस अधिकारियों से जांच कराने के साथ ही संभ्रात लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। पुलिस पर लगे आरोपों की पुष्टि होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोप गलत साबित हुए तो आरोप लगाने को बक्शा नहीं जाएगा। सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह आरोपों से बचे और निष्पक्ष रूप से कार्य करें।