इटावा 23 मई,2023 – मुख्य विकास अधिकारी प्रणिता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान 28 मई 2023 के सफल संपादन हेतुजिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में आयोजित होने वाले मेलों तथा अन्य आवागमन स्थलों, रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड ,टेंपो स्टैंड ,प्रमुख चौराहों ,ईट भट्टोंआदि पर विशेष टीम लगाकर पोलियो टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि आशा एएनएम के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर पोलियो पिलाई जाए तथा दवा पिलाने के साथ-साथ बच्चों की अंगुली को चिन्हित अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी साथ ही जो भी पोलिंग बूथों पर नई सुपरवाइजर लगाए गए हैं उनकी लिस्ट तत्काल उपलब्ध करा दें।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य की पूर्ति शीघ्र पूर्ण हो सके और इसकी प्रतिदिन मुख्य चिकित्साधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ,प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र अपने -अपने स्तर पर समीक्षा करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं सुनी जाएगी और किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल समाधान करते हुए कार्य को लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाए । उन्होंने कहा कि आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जो भी दायित्व सौंपा गया है उसे पूरा करें इसकी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीक्षा करेंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।