*समस्त जनपद वासियों को अवगत कराना है कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिनांक 26.05.2023 को होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृद एवं सुव्यवस्थित करने के लिए जनपद मैनपुरी के सिंधिया तिराहे की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित है। सिंधिया तिराहे की तरफ दिनांक 26.05.2023 को 05:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक चार पहिया वाहन एवं भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।*
डायवर्जन रूट निम्न है-
*1.शिकोहाबाद -घिरोर की तरफ से मैनपुरी शहर की ऒर आने वाले समस्त वाहन सीधे न आकर कोसमा होते हुए सिरसागंज रोड से आएंगे या औंछा रोड से ज्योति की तरफ होकर आएगे । इसी तरह मैनपुरी सिटी से जिनको शिकोहाबाद की तरफ जाना है,वे सिरसागंज रोड से कोसमा होते हुए घिरोर से जाएंगे या ज्योति रोड औंछा चौराहा होते हुए घिरोर जाएंगे। कोई भी वाहन सिंधिया तिराहा होते हुए नहीं जायेगा। यह डायवर्जन 26.05.23 को प्रातः 5:00 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा* 🙏