फोटो:- नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका जसवंतनगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ “पुद्दल” तथा सभी सभासद गण शनिवार 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे।

      शपथ ग्रहण उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार द्वारा कराया जाएगा।

       शपथ ग्रहण समारोह नगर के मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित होगा । यह  पूर्वान्ह 11:00 बजे शुरू होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्र के विधायक शिवपाल सिंह यादव  मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। 
   इनके अलावा अनेक गणमान्य लोग और समाजवादी पार्टी के नेता गण इस कार्यक्रम मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए जोरदार तैयारियां शुरू की गई है। नगर को सजाया भी जा रहा है। बड़ी संख्या में नागरिकों से कार्यक्रम में पधारने की अपील की गई है।
_____
  *वेदव्रत गुप्ता

By Editor