फ़ोटो:घायल प्रशांत तोमर।
जसवंतनगर(इटावा)। पिलुआ महावीर के दर्शन कर घर वापस लौट रहा एक बाइक सवार युवक गोवंश से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
      बलरई थाना क्षेत्र के नगला तौर गांव  का निवासी राजवीर सिंह तोमर(19 वर्ष) पुत्र प्रशांत तोमर बाइक से दर्शन कर जसवंतनगर होता हुआ, अपने गांव जा रहा था  भोगनीपुर नहर पुल क्रॉस करके कचौरा बाईपास पर जैसे ही मुड़ा था, सामने से अन्ना गोवंश आ गए जिससे युवक एक अन्ना गोवंश से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।  ग्रामीणों की मदद से उसे सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया।
*वेदव्रत गुप्ता

By Editor