प्रज्ञेश प्रकाश भट्
कन्नौज। राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर बालिका हेल्थ क्लब के तत्वावधान में कोविड-19 के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने के लिए छात्राओं और स्थानीय नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। कैंप का उद्घाटन प्राचार्य प्रो• डॉ• शक्ति सिंह सचान के द्वारा हुआ जिसमें छात्राओं और स्थानीय नागरिकों द्वारा तत्परता से प्रतिभाग किया गया।
प्राचार्य ने कहा कि हम अपनी भावी पीढ़ी को इस महामारी से सुरक्षित रखें इसी संकल्प के साथ इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। विनोद दीक्षित स्वास्थ्य केंद्र ,कन्नौज के सहयोग से हेल्थ वर्कर पूनम कटियार एवं शिखा कटियार द्वारा पूर्ण तत्परता और सजगता से टीकाकरण के कार्य को संपन्न किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालक बालिका हेल्थ क्लब प्रभारी सुमन शुक्ला बाजपेई द्वारा किया गया। बालिका हेल्थ क्लब सदस्य डॉ सोनू पुरी एवं अंबरीन फातिमा सहित मिशन शक्ति नोडल रितु सिंह, पी पी यादव, सुनील कुमार, अजीत सिंह, जितेंद्र, रमाशंकर मिश्रा, किरण आदि ने सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता के द्वारा टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनाया।
स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आवंटित टीकाकरण की 100 डोज के सापेक्ष में 72 वैक्सीन लगाई गईं जिसमें 62 पहली डोज और 10 सेकंड डोज लगाई गई। टीकाकरण कराने वाली छात्राओं में आराध्या सिंह ,कोमल, नेहा यादव, प्रेमवती ,काजल राठौर, निखत बी, रचना अहिरवार सहित रामकृष्ण, नीरज ,राजेश, संतोष पाठक, पूजा तिवारी आदि स्थानीय नागरिकों ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।