*जायण्ट्स दतावली ने पौध वितरण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया*
*इटावा।जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली की की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती संगीता तिवारी के संयोजकत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव के आवास पर संचालित योग साधना केन्द्र में योग साधकों को एलोवेरा की पौधे वितरित किए गए।पौध वितरण का शुभारंभ करते हुए डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने बताया कि एलोवेरा का पौधा रोपण के न्यूनतम रख रखाव के साथ सहज रूप से विकसित हो जाता है,चिकित्सकीय दृष्टि कोण से अत्यंत उपयोगी है।एलोवेरा मोटापा,कब्ज,डायबिटीज, त्वक रोग,जोडो के दर्द,गैस एसीडिटी में अत्यंत लाभकारी है।कोलेस्ट्रॉल कम करता है,मानसिक तनाव एवं अवसाद में उपयोगी है।*
*फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने समस्त योग साधकों एवं जायण्ट्स परिवार को संकल्प कराया कि हम सभी अधिकतम पौध रोपण के साथ साथ पौलीथीन बहिष्कार,जल संरक्षण में अनवरत अपना सक्रिय योगदान करेंगे।फेडरेशन आफीसर ललित सक्सैना प्रभारी योग शिविर ने विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन में सक्रिय सहभागिता हेतु डॉ. शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति,ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5,श्रीमती संगीता तिवारी प्रसाशनिक निदेशक दतावली, श्रीमती सुषमा यादव दतावली, श्रीमती कुसुम गुप्ता संयुक्त प्रशासनिक निदेशक दतावली डायमंड,रीता गुप्ता निर्देशक दतावली डायमंड,योग साधक राम करन साहु,अनन्त,रानी तिवारी, रीता यादव,आर्यन यादव,नीरज यादव व निहारिका का हार्दिक आभार ब्यक्त किया।*