इटावा
व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल ने अपने जनपद के सभी व्यापारी भाईयों को अवगत कराते हुऐ कहा कि प्रशासन स्तर से 8 जून से 30 जून तक बाल श्रम मुक्त अभियान चलेगा। कोई भी व्यापारी भावुकता में या दयाभाव रखते हुऐ किसी बालक को किसी भी दशा में किसी भी कार्य पर न रखे यह कानूनी अपराध है।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि सरकारें कानून तो बना देती है लेकिन पूरी देखभाल नही करती। प्रशासन को चाहिऐ कि सरकार के आदेश का पालन हो इसके लिये गांव, कस्बों व शहरों में गरीव बस्तियों में जागरुक अभियान चलायें तथा छोटे नाबालिक बच्चे या बच्चियां मजदूरी न करें जिन घरों मे कोई कमाने वाला न हो और छोटे बच्चे काम न करें ऐसे परिवारों की हर तरह से देखभाल करें और उनकी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी ले।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि म ई, जून में स्कूलों की छुट्टी हो जाती है इन दिनों में कुछ परिवार ऐसे होते होते हैं जो बच्चों की स्कूल फीस व बच्चे बिगडें नही वह व्यापारियों से विनती, आरजू कर अपने बच्चों को काम पर रखने के लिये कहते है व्यापारी तरस खाकर बच्चों को काम पर कुछ समय के लिये रख लेते हैं। व्यापारी भाईयों से अनुरोध है कि गलती न करें आप तो जरूरतमन्दों की मदद करते हो दूसरी तरफ श्रम विभाग और अन्य विभाग चैकिंग के नाम पर आपका अपमान और आर्थिक दोहन करेगें। इससे बचें