Monday , November 25 2024

आयशा श्रॉफ के साथ हुआ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस, पुलिस ने दर्ज़ की शिकायत

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. मामले को लेकर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

जैकी श्रॉफ की वाईफ आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है.  एलन फर्नांडिस नाम के व्यक्ति ने उनके साथ 58 लाख रुपये का फ्रॉड किया है. जिसके पश्चात् वो पुलिस स्टेशन रिपोर्ट लिखाने पहुंचीं. अपराधी के खिलाफ IPC की धारा 420, 408, 465, 467 एवं 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस बिना देरी किए मामले की छानबीन में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2018 में एलन को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. एमएमए मैट्रिक्स जिम है, जिसे टाइगर श्रॉफ एवं उनकी मां आयशा चलाते हैं.  अपराधी ने इंडिया और इंडिया से बाहर 11 टूर्नामेंट का प्लान बनाया था. इस आयोजन के लिए उन्होंने कंपनी से बड़ी रकम भी ली थी. टूर्नामेंट के लिए कंपनी के अकाउंट में दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 तक 58,53,591 रुपये जमा किए गए थे.