भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत भिड़ंत हुई। ओवल में खेले गए मैच के तहत भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना कम हो गईं हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तेज गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव ने अपनी प्रदर्शन से फैंस के साथ साथ टीम मैनेजमेंट को निराश किया।
मुकाबले की पहली पारी में उमेश यादव को कोई सफलता नहीं मिली हालांकि दूसरी पारी में 2 विकेट लेने में सफल रहे। माना जा रहा है कि इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
उमेश यादव वनडे और टी-20 प्रारूप में भी टीम इंडिया के लिए लगातार मुकाबले नहीं खेल रहे हैं, उन्हें किसी किसी सीरीज में खेलने का मौका मिलता है। उमेश यादव अगर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होते हैं तो उनके पास फिर सन्यास का विकल्प ही बचेगा।