Saturday , October 26 2024

घने और लंबे आईलैशेज के लिए अब नहीं लगाने होंगे आर्टिफिशियल आईलैशेज

आंखों भी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं. ग्लैमरस या अट्रैक्टिव नजर आने के लिए आंखों पर भी आईलाइनर, काजल जैसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास घने और लंबे आईलैशेज हो. ब्यूटीफुल नजर आने के लिए महिलाएं या लड़कियां आर्टिफिशियल आईलैशेज तक लगाती हैं.

बालों को घना और लंबा बनाने के लिए कास्टर ऑयल एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है. क्योंकि इसमें विटामिन ई, ओमेगा-6 फैटी एसिड और दूसरे न्यूट्रिएंट्स होते हैं. इसे आईलैशेज पर रूई की मदद से लगाएं .

बालों की देखभाल में नारियल का तेल लंबे समय से इस्तेमाल में लिया जा रहा है. कोकोनट ऑयल में पाए जाने वाला लौरिक एसिड बालों की ग्रोथ को दुरुस्त करता है. आईलैशेज को नारियल तेल से पोषण देने के लिए इसे भी रात में रूई की मदद से बालों पर लगाएं और सुबह फेस को वॉश करके क्लीन कर दें.

आप चाहे तो ग्रीन टी से भी आईलैशेज को घना, काला और लंबा बना सकती हैं. ग्रीन टी के नुस्खे को अपनाने के लिए पहले इसे पानी में उबाल लें. ठंडा होने पर इस पानी को लैशेज पर लगाएं. हफ्ते में तीन बार ऐसा करें और फायदा देखें.