Monday , November 25 2024

वेस्टइंडीज के खिलाडी एवर्टन वीक्स का नहीं टूटेगा ये रिकॉर्ड ? टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती

भारतीय खिलाड़ी इस साल 31 मार्च से 11 जून तक लगातार व्यस्त रहे. इस दौरान उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग  और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप  का फाइनल खेला.भारतीय टीम को एक महीने का ब्रेक मिला है, ताकि वो इस साल होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहे.

मगर इन दोनों बड़े टूर्नामेंट से पहले और एक महीने के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यह दौरा अगले महीने यानी जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा, जब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट के बाद वनडे और फिर आखिर में टी20 सीरीज खेली जाएगी. बता दें कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा हमेशा से ही अपनी एक अलग छाप छोड़ता रहा है.

यह प्लेयर एवर्टन वीक्स थे. उन्होंने 1948 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक नहीं टूटा है. उन्होंने टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक (5) जमाए.