Monday , November 25 2024

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अन्य इलाकों को भी मॉनसून कवर कर लेगा। देश के सभी हिस्सों से खत्म हो गई, जिससे भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली।

मौसम विभाग ने शनिवार को चेतावनी जारी करके बताया है कि पूर्वी मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। मॉनसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आगे बढ़ रहा है।

नॉर्थईस्ट और उससे सटे इंडिया की बात करें तो यहां अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। इसमें ओडिशा में 25-26 जून को बहुत तेज बरसात होगी। वहीं, ओडिशा, झारखंड में 25 व 26 जून को भारी बारिश की चेतावनी है।

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो यहां हिमालयी क्षेत्रों में 24-28 जून के दौरान तेज बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, मैदानी इलाकों में राजस्थान को छोड़कर 25-28 जून को बारिश होगी। उत्तराखंड में 25 जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।