देश में 2000 रुपए के नोटों को बदलने और जमा करने का सिलसिला तेजी से चल रहा है. महीनेभर में 72 फीसदी नोट बैंकों में जमा या बदले जा चुके हैं. महीने भर पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने के अपने फैसले की घोषणा की थी. हालांकि, RBI ने नागरिकों से 30 सितंबर तक बैंकों में इन्हें बदलने के लिए समय दिया है.
RBI ने बैंकों में परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने और शाखाओं में व्यवधान से बचने के लिए यह भी कहा है कि 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं.
कोई भी एक बार में 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोटों को बदल सकेगा. इन्हें जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. आरबीआई ने पिछले महीने एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें कहा था, स्वच्छ नोट नीति के अनुसरण में 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया गया है. 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.