Monday , November 25 2024

उत्तर प्रदेश में 2 जुलाई तक स्कूल बंद रहने का आदेश, भीषण गर्मी के कारण इस कक्षा तक बढ़ी छुट्टियाँ

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को बढ़ाया गया है. राज्य में पहले समर वेकेशन की अवधि 26 जून 2023 थी. जिसे अब 6 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है.

राज्य बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यूपी में अब 2 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे. यहां पर स्कूलों को स्टूडेंट्स के लिए 3 जुलाई से शुरू किया जाएगा.  पहले यूपी की स्कूलों में 20 मई से 15 जून 2023 तक के लिए समर वेकेशन का ऐलान किया गया था.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों की अवधि को बढ़ाया गया है.

स्कूल खुलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था को सुधार करने को कहा गया है. साथ ही स्कूलों को एक साथ खोलने और पानी की उचित व्यवस्था का भी आदेश जारी किया गया है.