Monday , November 25 2024

SMARTPHONE पर सबसे ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय?

स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. फोन पर बात करनी हो, मैसेज करना हो या फिर इंटरनेट का कुछ भी काम. हर चीज में फोन का इस्तेमाल होता है.

लेकिन कभी आपने सोचा है कि हम फोन पर दिन में कितने घंटे बिताते हैं. एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चलता है कि भारतीय फोन पर सबसे ज्यादा क्या देखते हैं और कितना वक्त बिताते हैं…

तीन घंटे से ज्यादा रहते हैं सोशल मीडिया पर

भारतीय यूजर्स औसतन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर तीन घंटे से ज्यादा और ऑनलाइन गेमिंग पर 46 मिनट से ज्‍यादा समय बिताते हैं. नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. टेक्नोलॉजी पॉलिसी थिंक टैंक एशिया सेंटर के अनुसार, सोशल मीडिया इस लिस्ट में टॉप पर है. प्रतिदिन 194 मिटन से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर बिताते हैं. वहीं OTT का समय 44 मिनट और ऑनलाइन गेमिंग का 46 मिनट है.

करते हैं इतना खर्चा

एक औसत यूजर ऑनलाइन गेमिंग पर प्रति माह 100 रुपये से कम और प्रतिदिन एक घंटे से भी कम खर्च करता है. ओटीटी पर वह 200-400 रुपये खर्च करता है. दो हजार प्रतिभागियों के बीच सर्वे किया गया और 143 मोबाइल एप्लिकेशन के 20.6 लाख से अधिक यूजरों के इन-ऐप डेटा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है.