Monday , November 25 2024

कारों और तकनीक का न करें उपयोग, राष्ट्रपति पुतिन का अधिकारियों को आदेश

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से कहा कि वे विदेशी शब्दों, विदेशी निर्मित कारों और एपल उपकरणों सहित पश्चिमी तकनीक का इस्तेमाल न करें।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध कब खत्म होगा इस अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। भारत समेत कई बड़े देशों की शांति अपील के बाद भी इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से कहा कि वे विदेशी शब्दों, विदेशी निर्मित कारों और एपल उपकरणों सहित पश्चिमी तकनीक का इस्तेमाल न करें।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके अधिकारी पुतिन की आज्ञा पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को इस हफ्ते एक कार्यक्रम में विदेशी निर्मित वाहनों के काफिले में पहुंचते देखा गया था, वह खुद एक लक्जरी मर्सिडीज का उपयोग कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी यह अकेली घटना नहीं है।