Friday , October 25 2024

रूस का मून मिशन क्यों रहा नाकाम, हाथ लगी असफलता कई मायनों में रहेगी अहम

मगर ये सपना नौवें दिन तब टूट गया, जब 20 अगस्त को लूना-25 चांद की सतह पर पहुँचने से पहले ही क्रैश हो गया.

रूस को ये झटका ऐसे वक़्त में लगा है, जब भारत चंद्रयान-3 के ज़रिए 23 अगस्त को चांद पर पहुँचने ही वाला है.

चंद्रयान-3 की सफलता से दुनिया के अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारत अपनी नई और बेहतर जगह बना सकता है.
मगर रूस के हाथ लगी असफलता कई मायनों में अहम है.