सुबोध पाठक इटावा
जसवन्तनगर।सैफई क्षेत्र के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोंडा जा रही प्राइवेट स्लीपर बस चैनल नं0 105 एवं 106 के मध्य टिमरूआ कट के पास आधी रात करीब तीन बजे ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 14 यात्रियों का चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के इमर्जेंसी ट्रामा एवं बर्न सेन्टर में इलाज किया जा रहा है जिसमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना में 02 यात्री अस्पताल आने से पहले ही मृत पाये गये। दुर्घटना में घायल इन सभी यात्रियों का इलाज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव के निर्देशन में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की क्यूआरटी टीम द्वारा तुरन्त शुरू कर दिया गया। विश्वविद्यायल के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने गंभीर रूप से घायल सभी यात्रियों से मिलकर उनके इलाज की पूरी जानकारी ली तथा इस दुर्घटना में घायल यात्री मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ से बात की। इस दौरान उनके साथ संयोजक कोविड-19 एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, इमर्जेंसी इंचार्ज डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का इलाज पूरी तत्परता से किया जा रहा है। इसमें इमर्जेंसी में तैनात क्यूआरटी टीम जो कि किसी भी दुर्घटना में आये मरीजों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराती है द्वारा घायल यात्रियों के आते ही आकस्मिक चिकित्सा शुरू कर दी गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल कुल 14 यात्रियों को विश्वविद्यालय के इमर्जेसी वार्ड में भर्ती किया गया हैं वहीं 2 यात्री अस्पताल में आने से पहले ही मृत पाये गये। कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने दुर्घटना में घायल यात्रियों के इलाज में तत्परता से लगे चिकित्सकों, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंन्ट एवं सम्बन्धित पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना की।
*फोटो परिचय-*
आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में घायल यात्रियों का हाल-चाल लेते कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव एवं अन्य चिकित्सक।