Monday , November 25 2024

शिक्षिका ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

बलरामपुर सदर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय शेखरपुर की सहायक अध्यापक सुनीता गुप्ता ने पूर्व प्रधानाध्यापक व उनके पति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बीएसए को शिकायती पत्र देकर षड़यंत्र रचने की बात कही है।
सहायक अध्यापक आरोप है कि उच्च प्रावि कोइलिहा की प्रधानाध्यापक प्रभा सिंह पहले कंपोजिट विद्यालय शेखरपुर में नियुक्त थीं। उन्होंने यहां प्रधानाचार्य रहते हुए उन्हें अनुपस्थित दिखाकर वेतन कटवा दिया था।
जांच के बाद तत्कालीन बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया था। तभी से वह उनके पति व पिता रंजिश रखने लगीं। आए दिन विभाग के उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री पोर्टल पर मेरे अवकाश को लेकर फर्जी शिकायत करते हैं। 10 बार से अधिक उच्चाधिकारियों को साक्ष्य प्रस्तुत कर चुकी हूं।बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि शिक्षिका का शिकायती पत्र मिला है। मानव संपदा पर दर्ज अवकाशों का सत्यापन पुनः कराया जाएगा। पूरे मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.