Friday , October 25 2024

भांजी को गोद में उठाकर सलमान खान ने की बप्पा की आरती,वीडियो वायरल

हर तरफ गणपति की धूम मची है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस त्योहार को पूरे जोरशोर से मनाते हैं। कुछ घंटों पहले सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं।

खान परिवार हर साल अपने घर बप्पा का स्वागत करता है। इस साल भी सलमान की बहन अर्पिता खान के घर गणेश पूजन रखा गया, जहां सभी मौजूद रहे। वीडियो में सलमान अपनी भांजी आयत के साथ आरती करते नजर आ रहे हैं। वहां, सलमान के अलावा उनके पिता सलीम खान और मां सलमा खान भी भगवान गणेश की पूजा करते नजर आ रहे हैं।

खान परिवार ने किया बप्पा का स्वागत

वायरल हो रहे वीडियो में हेलेन, सोहेल खान के साथ उनके बेटे योहान, अलवीरा अग्निहोत्री, अर्पिता और आयुष शर्मा भी आरती करते नजर आ रहे हैं।
खान परिवार के अलावा, अर्पिता के घर पर और भी कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों को देखा गया, जिनमें वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल, सोहा अली खान और कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया के साथ, चंकी पांडे, शमिता शेट्टी, पूजा हेगड़े, करण जौहर और कई अन्य शामिल थे।