Saturday , November 23 2024

कन्नौज: प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले संतीश महाना – भाजपा सरकार नही करती तुष्टीकरण व भेदभाव की राजनीति

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कन्नौज सदर विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विकास त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन जिले के पूर्व महामंत्री अवधेश राठौर ने किया।
मुख्य अतिथि संतीश महाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सरकार भेदभाव और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती। पिछली सरकारें जातिवाद, वंश वाद, परिवारवाद , मजहब बाद और क्षेत्रवाद के आधार पर कार्य करती थी परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसान नौजवान गरीब मजदूर शोषित वंचित समाज के हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए हैं हमारी सरकार ने गरीब माताओं बहनों को उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर दिए शौचालय दिए प्रधानमंत्री आवास दिए। आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा देकर गरीब को जीने का अधिकार दिया।
किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से सम्मान देने का काम किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी हमारी सरकार में चालू हुई थी जिसकी नीव पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने रखी थी जिससे विकास सड़कों के माध्यम से गांव गांव तक पहुंच सके।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने भी संबोधित किया।
पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह, विधानसभा प्रभारी भूदेव राजपूत, जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी, जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया, जिला महामंत्री हरिबकस सिंह, जिला महामंत्री सौरभ कटियार, पूर्व जिला महामंत्री अवधेश राठौर, जिला मंत्री संजीव चतुर्वेदी, जिला मंत्री विशाल दुबे, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, देहात मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र चौहान, अभिमन्यु ठाकुर, अनिल दुबे, अनिल पाठक, श्यामस्वरूप चतुर्वेदी, संजीव तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।