Sunday , November 24 2024

इटावा जसवंतनगर:ग्राम धनुआ में बारिश के कारण दिव्यांग का मकान गिर जाने से परिवार बेघर

सुबोध पाठक

जसवंतनगर:ग्राम धनुआ में बारिश के कारण दिव्यांग का मकान गिर जाने से परिवार बेघ हो गया है। अब बरसात से बचने के लिए परिवार के लोग टीनशेड में रहने को मजबूर हैं।
ग्राम धनुआ निवासी रमेश चंद्र राठौर दिव्यांग है। बताया गया है कि कई वर्ष पहले उसने गांव में मकान बनाया था। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने मकान की कच्ची छत डाली थी। तभी से वह परिवार के साथ कच्चे मकान में रहकर गुजर बसर कर रहा था। बताया गया है कि गुरुवार से शुरू हुई तेज हवाओ के साथ रुकरुक कर बारिश के दौरान उनके मकान की छत व दीवार भरभराकर गिर गयी। गनीमत ये रही कि उस समय परिवार के लोग टीनशेड में बैठे हुए थे। बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि पास ही बंधी भैंस के कुछ चोट बताई गई है। दिव्यांग ग्रामीण की मकान गिरने से उसका गृहस्थी का सामान नष्ट व उसका परिवार बेघर हो गया है। दूसरी ओर नगला लायक में विधवा महिला रीमा देवी का भी मकान गिर गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता बबबू यादव ने पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए बताया है कि पीड़ित परिवार को शासन द्वारा मदद दिलाने का काम करेंगे।