प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। एक दिन की भारी बरसात ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है। कन्नौज क्षेत्र में वैसे ही सड़कों की हालत खराब थी। बुधवार की रात से शुरू हुई वर्षा में 24 घंटे के अंदर हुई मूसलाधार बारिश में कई गांवों के संपर्क मार्ग को बहा दिया।
बलई गाँव के समीप बीएसए कार्यालय व परिवहन विभाग के कार्यालय को जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई। सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गये। लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की यह गढ्ढे पोल खोल रहे हैं कि कितनी घटिया स्तर की सड़कें बनाई गई है।
नगर के मार्गों की भी स्थिति काफी खराब हो गई है। एक दिन की बरसात ने यह साबित किया कि यदि पूरी बरसात में जमकर पानी बरसा होता तो जिले की क्या हालत होती। लोक निर्माण मंत्री सहित प्रदेश के मुखिया भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे करते हैं लेकिन हकीकत इससे काफी उलट है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री बीएसए के कार्यालय जाने वाली सड़क का निरीक्षण करें तो उन्हें पता चल जाएगा कि लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार में किस प्रकार डूबा हुआ है।