Sunday , November 10 2024

सीएम केजरीवाल ने की नोबेल पुरस्कार की मांग, जानें इसके पीछे क्या बताई वजह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के लोगों से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने को कहा, ताकि उनकी आवाज संसद में सुनी जा सके और बढ़े हुए पानी के बिल माफ किए जाएं। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा बढ़े हुए पानी के बिल के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए केजरीवाल ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार चलाने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में आपको दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए और उन्हें संसद में भेजना चाहिए। इससे दिल्ली के चारों ओर एक सुरक्षा कवच बन जाएगा और कोई भी उपराज्यपाल कुछ नहीं कर पाएगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि लोकसभा चुनाव के 15 दिनों के भीतर और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत के बाद आपका पानी का बिल शून्य हो जाएगा।’

इंडिया गठबंधन में सहयोगी आप और कांग्रेस ने दिल्ली के लिए चार-तीन की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है, जिसके तहत सत्तारूढ़ पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सात संसदीय सीटों में से चार पर चुनाव लड़ेगी। आप नेता ने कहा कि करीब 11 लाख परिवार ऐसे हैं जिन्हें पानी का बढ़ा हुआ बिल मिला है। आप सरकार आपकी सरकार है। अगर भाजपा सत्ता में होती तो उसने पानी की आपूर्ति काट दी होती, जिन लोगों को लगता है कि आपको पानी के बढ़े हुए बिल मिले हैं, आपको उन्हें भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।’