Sunday , November 24 2024

दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने फिर ली करवट, कई जगह बूंदाबांदी; हल्की हवाओं के साथ बादलों का डेरा

दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दोपहर बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। हालांकि सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी जारी थी। दोपहर होते-होते आसमान में घने बादल छाये और हवा भी शांत हो गई। इस बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने रविवार यानी आज के लिए भी हल्की बूंदा-बांदी के आसार पहले ही जता दिए थे।

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार के बाद रविवार को भी बूंदाबांदी होने से पारा गिर गया है। सुबह के तापमान में यह गिरावट छह मार्च तक होने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम स्थिर रह सकता है। चार मार्च के बाद से मौसम में बदलाव होगा। जबकि दिन के तापमान में मामूली बढ़त हो सकती है। मौसम विभाग ने आठ मार्च को दिन के समय अच्छी धूप खिलने का अनुमान जताया है।