Thursday , November 28 2024

शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 195 अंक टूटा, निफ्टी भी 49 अंक तक फिसलकर बंद

बीएसई सेंसेक्स 195.16 अंक टूटकर 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी 49.30 अंक के नुकसान से 22,356.30 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा कारोबार बंद होने तक अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 82.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर रहा।

कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से मंगलवार को सेंसेक्स में 195 अंक की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी 22,400 अंक से नीचे आ गया। रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 195.16 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 460.04 अंक या 0.62 प्रतिशत फिसल कर 73,412.25 अंक पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.30 अंक या 0.22 प्रतिशत कमजोर होकर 22,356.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी चार दिन की जीत के बाद सोमवार को लाइफटाइम हाई लेवल पर बंद हुए, जिसमें सूचकांकों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई। फेड चेयर की कांग्रेस के समक्ष गवाही और प्रमुख अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों से पहले वैश्विक साथियों के सतर्क रुझान से प्रभावित घरेलू बाजार ने पिछले दिन तक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को एक रेंज में कारोबार करता दिखा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”चीन की ओर से महत्वपूर्ण प्रोत्साहन उपायों के अभाव में बाजार की धारणा और कमजोर हुई। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में 4-4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। नेस्ले, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। ”

टाटा मोटर्स ने अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहन कारोबार को दो सूचीबद्ध इकाइयों में बदलने की घोषणा की और कारोबार के दौरान इसका प्रतिशत 3.52 प्रतिशत चढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई के स्मॉलकैप शेयरों में 0.63 फीसदी और मिडकैप में 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।