Sunday , November 24 2024

इम्तियाज अली ने ओटीटी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- दस बार सुन चुका हूं बॉलीवुड नहीं बचेगा

फिल्म निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में इम्तियाज अपनी आने वाली फिल्म और बॉलीवुड के भविष्य के बारे में मीडिया से खुलकर बातें करते दिखाई दिए।

बॉलीवुड नहीं बंद होने वाला
निर्देशक इम्तियाज अली बॉलीवुड में अलग किस्म की फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। वे अपनी फिल्मों में मानवीय रिश्तों को बेहद बारीकी से दिखाते हैं। दर्शकों में अभी से ही ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन ने दौरान इम्तियाज ने कहा, ‘देखिए अगर अच्छी फिल्में बनेंगी तो दर्शक सिनेमाहॉल तक आएंगे ही। मैं कितने साल से सुनता आया हूं कि फिल्म इंडस्ट्री बंद होने जा रही है, लेकिन आप जान लीजिए यह कभी बंद नहीं होगी।’

हम जिंदा रखेंगे सिनेमा को
इम्तियाज अली अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आया था तब भी यही सुन रहा था कि बॉलीवुड अब नहीं बचने वाला है। अब लोग नहीं जाएंगे सिनेमा देखने के लिए, लेकिन यह नामुमकिन है। हम जैसे सपने देखने वाले लोग जब तक जिंदा हैं तब तक बॉलीवुड नहीं बंद होने वाला है। हम सिनेमा को बचा कर रखेंगे।’