Wednesday , November 27 2024

इटावा भरथना ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे व पक्के एक दर्जन से अधिक मकानो की कहि दीवार ढही

अरुण दुबे भरथना
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे व पक्के एक दर्जन से अधिक मकानो की कहि दीवार ढहीकहि छत टूटकर गिरी, जिसमे उनका अनाज व घर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया व जानवर भी घायल हो गए ।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव कर्वा खुर्द में लीलावती कठेरिया पत्नी स्व० मदन लाल का कच्चा मकान गिरा, इसी गाँव की सुमन देवी पत्नी रमाकांत की कच्ची छत गिरी ,श्याम शरण पुत्र हीरा लाल दोनों की कच्ची छत ढह गई ,लहरोई गाँव के महेश चंद्र पुत्र रघुवीर की छत टूटी, वही इसी गाँव के सतपाल पुत्र साहूकार की एक दीवार , नीरज पुत्र मुन्नू के एक कमरा की छत , अनिल कुमार पुत्र बहादुर के कमरे की छत , इंस्पेक्टर पुत्र सोनेलाल की एक कमरे की छत गिरकर ध्वस्त हो गई।
वही सराय चौरी गाँव के विमल कुमार पुत्र महेश चंद्र की कच्ची छत गिरने से दो बोरी गेंहू , दो कुर्सी , चारपाई सहित गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया ।
इसी क्रम में क्षेत्र के गाँव थानपुरा के राम नरेश पुत्र वालस्टर सिंह की पक्की दीवार गिरी जिसमे एक 70हजार कीमत की भैस गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
इसी गाँव के मंशाराम पुत्र जशवंत सिंह की पक्की दीवार गिरने से गृहस्थी के सामान सहित 4कुंटल गेंहू , 2 कुंटल सरसो दबकर नष्ट हो गई, इसी क्रम में गंगौरा बझेरा गाँव के सुबोध कुमार पुत्र कबीरदास की पक्की दीवार गिरने से घर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया ,वही निनावा गाँव के कैलाश पुत्र शंभू दयाल के कमरे की कच्ची छत गिर जाने से गृहस्थी के समान सहित 3कुंटल गेंहू , 10 कुंटल भूसा आदि सामान दबकर नष्ट हो गया ।
मोके पर पहुँचे क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार , राम नरेश , आरिफ खा ने मौके पर जाकर किसानों के हुये नुकसान का जायजा लेकर शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया