Thursday , September 19 2024

औरैया,नगर पालिका औरैया में जाति आधार पर किया जा रहा विकास कार्य

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,दलित बस्तियों में जाति आधार को देखते हुए विकास कार्यों मैं सबसे पिछड़ा नारायणपुर उत्तरी वार्ड नंबर 1 में विकास कार्यों की पोल खुल कर आई सामने
ओरिया नगर पालिका में विकास कार्य किए जाते हैं जाति आधार पर जिस वार्ड में दलित लोगों की संख्या सबसे अधिक होती है उस वार्ड में नहीं किए जाते हैं विकास कार्य यहां की स्थानीय लोग वर्तमान नगर पालिका जिला अध्यक्ष श्रीमती सावित्री देवी के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की है वार्ड नंबर 1 में कीचड़ से भरी नालियां जहां पर सफाई के नाम पर जीरो है स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सफाई कर्मी आज तक नहीं आए सफाई करने के लिए नारायणपुर वार्ड नंबर 1 में एम एस एस न्यूज़ की टीम ने पहुंच कर विकास कार्य ना होने की जानकारी स्थानीय लोगों से जब ली तो स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन की विकास कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने की पोल खोल कर रख दी
सवर्ण बसपा नेताओं पर
लगे, जातिय मानसिकता के आरोप,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला सवर्ण होने के नाते नही होने दे रहे कार्य, और नही करा रहे मलिन बस्ती नारायणपुर चौकी उत्तरी बार्ड न0 1 औरैया में कोई काम, 2017 से स्थानीय लोग लगातार भाग रहे हैं, नगर पालिका परिषद से डूडा से जिलाधिकारी के चक्कर, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी कई बार शिकायत करने पर नारायनपुर के लोग परेशान, पानी भराव से सड़कों ने लिया,तलाब जैसा रूप,यदि चुनाव तंक निर्माण कार्य न हुआ तो बहुजन समाज पार्टी को नही करेंगे वोट,बार्ड की सभासद ममता ने भी लगाए काम न कराने के आरोप,बताया अनुसूचित जाति की महिला होने पर नही करा रहे मेरे मोहल्ले में काम,अन्य मोहल्लों में लगातार कराये जा रहे काम व विकास,ओर बताया इस मोहल्ले को प्रधानमंत्री ने गोद ले रखा, देख कर पता चला गोद लिया मुहल्ला कैसे कीचड़ में पल रहा है, औरैया की नगर पालिका परिषद अध्यक्षा,प्रतिनिधि व ई0ओ0 साहब जो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेशों की कर रहे अवहेलना, जिसमे वर्तमान शासन प्रशासन की भी छवि धूमिल हो रही है, ग़ुमराह करने वाली रिपोर्ट लगा कर भेज देते है वापस रिपोर्ट, गम्भीर लगे आरोप,यदि कोई काम फिर भी न हुआ तो नगर पालिका परिषद पर देगे धरना,स्थानीय लोगों ने दी चेतावनी

वाइट स्थानीय लोगों की