Sunday , November 24 2024

पीआरएस पर अपडेट हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, टिकटों की बुकिंग शुरू; जानिए लखनऊ तक का किराया

देहरादून-लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 26 मार्च से शुरू हो जाएगा। रविवार को रेलवे की वेबसाइट, मोबाइल एप और पीआरएस (पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम) पर इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को अपडेट करते हुए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। यह ट्रेन देहरादून-लखनऊ के बीच 590 किमी की यात्रा 8:10 घंटे में पूरी करेगी।

पहले दिन रविवार को बरेली से लखनऊ, हरिद्वार और देहरादून के टिकट ज्यादा बिके हैं। 26 से 31 मार्च तक ट्रेन की दोनों श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं। 22545/22546 देहरादून-लखनऊ-देहरादून वंदे भारत का संचालन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा के लिए यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

किराया ज्यादा लेकिन समय की होगी बचत
वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार में देहरादून से लखनऊ का किराया 1,480 रुपये है। एक्जीक्यूटिव श्रेणी में देहरादून-लखनऊ के बीच सफर के लिए 2,715 रुपये देने होंगे। बरेली-लखनऊ के बीच एसी चेयरकार में यात्रा के लिए 910 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 1,585 रुपये किराया लगेगा। बरेली-देहरादून का किराया 1,015 और 1,800, बरेली-हरिद्वार का 840 और 1,555, बरेली-मुरादाबाद के बीच एसी चेयरकार में यात्रा के लिए 455 और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 840 रुपये किराया देना होगा।

देहरादून-लखनऊ के बीच कुंभ एक्सप्रेस में एसी प्रथम श्रेणी का किराया 2,155 रुपये है। यह ट्रेन 10:40 घंटे में यात्रा पूरी करती है। राप्ती-गंगा एक्सप्रेस का किराया 2,075 रुपये है। यह ट्रेन 11:10 घंटे में यात्रा पूरी करती है। जनता एक्सप्रेस का एसी प्रथम श्रेणी का किराया 2,075 रुपये है। यह ट्रेन 14:20 घंटे में यात्रा पूरी करती है। वंदे भारत एक्सप्रेस यह यात्रा 8:10 घंटे में पूरी करेगी।