नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जनपद में फैले डेंगू और वायरल फीवर से बच्चों की हो रही मौतों ने आम जनमानस को बुरी तरह से झकझोर दिया है इलाज में लापरवाही बरतने के कारण मोतेहोने का सिलसिला जारी है रविवार को कांच मजदूर सभा के नेता रामदास मानव और चालक फाउंडेशन के नेता डॉक्टर अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में नगर के रामलीला मैदान में लोगों ने सांकेतिक धरना दिया धरने पर बैठे लोग मृतकों के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों का सही ढंग से उपचार करने के अलावा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे थे
चाणक्य फाउंडेशन के नेता डॉक्टर अखिलेश शर्मा का कहना है डेंगू बुखार और वायरल फीवर से बच्चों की मोते हुई है जिसकी सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे उन्होंने यह भी कहा था पीड़ित रोगियों का सही उपचार होना चाहिए कोई भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर नहीं जाना चाहिए यदि रोगी प्राइवेट चिकित्सक के यहां जाकर भर्ती होता है तो उसका खर्चा सरकार बहन करेगी मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्वास्थ्य सेवा में तो सुधार भी हुआ इसके बाद सारी व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रोगियों की भीड़ लगी हुई है एक बेड पर बच्चे लेटे नजर आते हैं लंबी कतार लगने के कारण कोई बच्चा अपने बाबा की गोदी में तो कोई बच्चा अपनी मां की गोदी में तथा कोई पिता की गोदी में दम तोड़ रहा है यह सब प्राचार्य की लापरवाही का कारण है उन्होंने आरोप लगाया के मुख्यमंत्री के दौरे के बाद राजनैतिक दल के नेताओं के अलावा प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा प्रमुख सचिव के अलावा स्वास्थ्य विभाग की दिल्ली और लखनऊ से आई टीमों ने भी निरीक्षण किया कमिश्नर डीएम तथा अन्य अधिकारी अस्पताल का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं परंतु उनके निरीक्षण का कॉलेज की प्रिंसिपल और चिकित्सकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सक अस्पताल आए रोगियों को छोड़कर अपने प्राइवेट क्लीनिक पर जाकर इलाज कर रहे हैं जबकि बुखार से पीड़ित बच्चे अस्पताल में तड़प तड़प कर चिकित्सा के अभाव में मर रहे हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य आपको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है उनका यह भी आरोप है कि सदर विधायक प्राचार्य की पूरी मदद कर रहे हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्थानांतरण के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने बताया उनका स्थानांतरण गलत हुआ है स्थानांतरण तो प्राचार्य का होना चाहिए उन्होंने यह भी आरोप लगाया एक दैनिक समाचार पत्र ने स्पष्ट खबर छापी तो सदर विधायक ने उसके जिला संवाददाता की शिकायत कर दी उन्होंने बताया उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे सोमवार को मृतको के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है मजदूर नेता रामदास मानव ने बताया यह सांकेतिक धरना 11 सूत्री मांगों को लेकर किया गया है उन्होंने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहां उपचार के नाम पर रोगियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है अधिकांश मौत है निर्धन परिवारों के बच्चों की हो रही है जबकि यह परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए उनसे जब यह पूछा अभी तक कितने बच्चों की मौत हुई है तो उन्होंने बताया सरकारी आंकड़े बिल्कुल गलत है जबकि बच्चे प्रस्तुत सरकारी आंकड़ों से अधिक मरे हैं